Indian Railways News

Indian Railways News

Loksabha Speaker to Flag-off Indore-Puri Weekly Humsafar Express

Ministry of Railways has decided to introduce New Weekly Humsafar Express train between Indore and Puri for the benefit of passengers.  This train will be flagged off by Smt Sumitra Mahajan-Hon’ble Speaker of Lok Sabha in a function to be held at Indore station on 12th May 2018.

According to a Press Release issued by Shri Ravinder Bhakar-Chief Public Relations Officer, Western Railway, Train No 09317 Indore – Puri Humsafar Express Special will run as an inaugural run on Saturday, 12th May 2018 at 18.15 hrs from Indore station and will reach Puri on Monday, 14th May, 2018 at 01.55 hrs. Similarly, in the return direction Train No 09318 Puri – Indore Humsafar Special will leave from Puri at 08.15 hrs on Monday, 14th May 2018 to arrive Indore at 17.35 hrs the next day.

In its regular run, Train No.19317 Indore – Puri Humsafar Express will depart from Indore every Tuesday at 12.40 hrs to reach Puri at 19.55 hrs the next day.  Similarly in the return direction, Train No. 19318 Puri – Indore Humsafar Express will depart from Puri every Wednesday at 23.55 hrs to reach Indore at 11.25 hrs on every Friday. Regular run for the above trains will be from ex Indore 22/05/2018 and ex Puri 23/05/2018.

This train will have 3 tier AC coaches. The train will halt at Dewas, Bhopal, Itarsi, Nagpur, Rajnandgaon, Durg, Raipur, Bilaspur, Jharsuguda Rd, Sambalpur City, Angul, Bhubaneswar and Khurda Rd stations in both directions.

Booking for Train No. 09317 Indore-Puri Humsafar Weekly Express Special will be opened with immediate effect and forTrain No 19317 Indore-Puri Humsafar Weekly Express will be opened from 14th May 2018 at all Passenger Reservation Centres and IRCTC website.

माननीया लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी इंदौरपुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा इंदौर तथा पुरी के बीच एक नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। माननीया लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन 12 मई, 2018 को इंदौर स्टेशन पर आयोजित होने वाले एक समारोह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 09317 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर  एक्सप्रेस विशेष ट्रेन शनिवार, 12 मई 2018 को इंदौर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा सोमवार, 14 मई, 2018 को 01.55 बजे पुरी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 09318 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर विशेष एक्सप्रेस सोमवार, 14 मई 2018 को पुरी से 08.15 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन 17.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।

अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 19317 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस इंदौर से प्रत्येक मंगलवार को 12.40 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 19.55 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 19318 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस पुरी से प्रत्येक बुधवार को 23.55 बजे रवाना होगी एवं शुक्रवार को 11.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19317/19318 की नियमित सेवाएं इंदौर से 22 मई, 2018 से तथा पुरी से 23 मई, 2018 से प्रारंभ होगी।

यह ट्रेन पूर्णतःवातानुकूलित है एवं इसमें 3 एसी के डिब्बे हैं। यात्रा के दौरान दोनो दिशाओं में यह ट्रेन देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा रोड, संबलपुर सिटी, अंगुल, भुवनेश्वर तथा खुर्दा रोड जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 09317 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर विशेष एक्सप्रेस की बुकिंग तत्काल प्रभाव से तथा ट्रेन संख्या 19317 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की बुकिंग 14 मई, 2018 से सभी आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

Comments are closed.