Arrest of Touts | MUMBAI DIVISION/ BORIVALI POST: दिनांक 22.01.18 को निरी.अपराध शाखा मुंबई सेंट्रल चन्द्रमोहन मय स्टाफ ने SHOP NO-105 जय आंबे निवास आकृति रोड दामू नगर कांदिवली ईस्ट मुंबई पर बैठे व्यक्ति नाम -ओमप्रकाश यादव लाला राम यादव उम्र-34 वर्ष , पता- कांदिवली ईस्ट मुंबई को रेल आरक्षित ई-टिकिट का अवैध व्यापार करता पाया जाने पर उसके पास से पंचो के समक्ष उसके द्वारा उसके पर्सनल यूजर ID से निकाली हुई कुल 46 नग होना पाया रेल आरक्षित ई-टिकिट कुल कीमत रूपये 117285(USED TKT NOS.10 V/ Rs.21065, UNUSED TKT 33 Nos. V/Rs. 96220) 01 नग मोबाईल, 01 नग Dell लैपटॉप, 01 नग A/4 साइज़ का पर्सनल यूजर Id पेपर तथा नकद रु. 2540/- जप्त कर रे,सु.ब. पोस्ट बोरीवली को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया | बोरीवली पोस्ट पर मामले की जांच करने पर उक्त बाहरी व्यक्ति के व्यान दर्ज किये गये व्यान के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध BVI/CR NO- 810/18 U/S 143 RA दिनांक -22.01.18 दर्ज किया गया | |
Rescue of Children | MUMBAI DIVISION/ NANDURBAR POST: दिनांक-21.01.2018 को समय-20/00 बजे प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ कांस्टे.पंकज पाटिल व कांस्टे.विवेकानंद माली द्वारा अप गाड़ी स.16733 अप के रवाना होने के पश्चात एक नाबालिक लडकी को प्लेटफार्म नं.1 पर अकेले बैठी हुये पाये जाने पर उसे ON ड्यूटी महिला प्लेटफार्म पोर्टर संध्या .वी. की सहायता से RPF कार्यालय /नंदुरबार में लाया गया , जिससे निरिक्षक/नंदुरबार द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-पुजा D/O गौतम मस्के, उम्र-11 वर्ष, क्रांति चौक जिला-औरंगाबाद (महा.) बताते हुये किसी अंजान महिला द्वारा उसे औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठा देना बताया l पश्चात लडकी के बताये अनुसार उक्त पते को गूगल पर इंटरनेट की सहायता से सर्च करने पर उक्त क्षेत्राधिकार सतारा पुलिस स्टेशन का पाये जाने पर सतारा पुलिस स्टेशन के फोन नम्बर 0240-2240565 पर बात कर उन्हें इस संबंध में अवगत कराया गया l जिनके द्वारा लडकी के बताये पते पर जाकर उसके पिता गौतम मस्के को बताने पर लडकी के काका प्रकाश मस्के व सतारा पुलिस स्टेशन का एक कांस्टेबल दिनांक-22.01.2018 को RPF कार्यालय नंदुरबार में उपस्थित हुये l जिस पर उक्त लडकी के काका द्वारा अपनी भतीजी पुजा को व भतीजी द्वारा अपने काका प्रकाश मस्के को पहचाना गया तथा उनके द्वारा लडकी के पिताजी गौतम मस्के से मोबाईल पर बात कर उनकी सहमति देने पर पूर्ण सत्यापन के पश्चात पंचनामा तैयार कर उनकी भतीजी को सही हालत में उसके काका प्रकाश मस्के को सुपुर्द किया गया l |
Recovery of LEFT behind luggage/ Articles | 1.MUMBAI DIVISION/ PALGHAR POST: Dated 22-01-2018 Sub- one ladies hand bag handed over to owner Respected sir Today on date 22-01-2018 SIPF/PLG Devaram along with HC Rati Lal during round of course one unclaimed ladies hand bag found at about 15/50 hrs on PF 2/3. then brought to RPF Office Palghar and contacted the owner’s mobile phone then after some time a lady passenger named Roza Khan s/o Nooe Md. Khan aged 50 year R/O Jogeshwari West Mumbai came to RPF OFFICE Palghar and told that his ladies hand bag left on PF 2 Palghar after inquiry SIPF/PLG handed over the ladies hand bag In which One Samsung moble J-7 max value 17000/ and cash RS 3800/( three thousand eight hundred )and other ladies items etc.
2.VADODARA DIVISION/ ANAND POST: दिनांक 21.01.2018 को सवारी गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस मे यात्रा कर रहे एक यात्री नाम रितेश त्रिवेदी जो की ओखा से टाटा नगर यात्रा कर रहे थे जो की मोबाइल चार्ज करने के लिए दो कोच आगे चले गए थे जिसके कारण उनका बेग अपनी जगह छूटा हुआ था जिसे देखकर अन्य यात्री व कोच कंडक्टर ने कंट्रोल पर जानकारी देने पर रेसुब आनंद पोस्ट द्वारा उक्त ट्रेन के आनंद आगमन के तहत उक्त बेग को आनंद उतारा गया बाद यात्रा कर रहे यात्री को जानकारी होने पर उसके द्वारा हेल्प लाइन नंबर 182 पर फोन कर जानकारी देने पर उसे बताया गया की आपका बेग रेसुब आनंद पोस्ट पर उतारा गया है जिसे लेने हेतु उक्त यात्री आने पर दो पंचो के समक्ष उसके बेग को सही सलामत सुपुर्द किया गया | 3.VADODARA DIVISION/ VADODARA POST: दिनांक 22.01.18 को समय लगभग 09.00 बजे वड़ोदरा स्टेशन प्लेटफोर्म नम्बर 01 पर एक यात्री ने सूचना दी की एक लावरिस बैग पड़ा है सूचना पर स.उ.नि नरेन्द्र सिंह यादव स्टाफ के साथ पहुचे और बैग को लेकर पोस्ट पर आये खोलने पर उसमे 02 सादा मोबाइल कीमत 6000/- रूपये एवं अन्य घरेलू सामान था बाद एक अन्य यात्री नाम समीर मियां पुत्र सलीम मियां,उम्र 25 वर्ष, निवासी: रेलवे पुलिस लाइन नवी चाली गामडी रोड आनंद मो 9624214819 पोस्ट पर आया और उसने बताया की उक्त बैग मेरा है मै कुछ सामान लेने चला गया था बाद उचित कागजी कार्यवाही कर पूर्ण सत्यापन के पश्चात उक्त बेग स.उ.नि नरेन्द्र सिंह यादव ने सुपुर्द किया | |