Indian Railways News

Indian Railways News

Commandable Job by Western Railway RPF instills passengers’ confidence in Law and Order in Railway Areas

Arrest of Criminals involved in crime against passengers
1.MUMBAI DIVISION/MUMBAI CENTRAL LOCAL POST:- On 12.02.2018 Victim Chotelal Parshuram Mehara, age 20 yrs R/o Bandra (E) Mumbai was travelling in IInd Class coach of local train Ex BA to BCT, got down at Mumbai central local station at 16:00 hrs & while moving on stair one person named Sujam Salim Chirag Ali, age 19 yrs, stolen the Tecno company Mobile phone from his shirt pocket Rs 7000/- victim and start running mean while on duty CT Sachin Kr. V, WR- 1503969 & ASI Santosh Prasad Singh WR- 8900619 & TOPB Team ASI Bala Saheb mali WR- 8700829, CT Deepak Jilowa WR- 1505161 apprehended the running person a/w Mobile. ASI Santosh Prasad Singh after doing legal formalities a/w ASI Balasaheb Mali, went to GRP BCT a/w Victim & apprehend person along with Mobile where GRP /BCT has regd. the case vide ACR No 318/2018 U/S 379 IPC Date 12.02.2018.

2.RATLAM DIVISION/UJJAIN POST:- दिनाँक 13.02.2018 को समय करीब 08.40 बजे गाड़ी संख्या 18234 को ड्यूटि पर तैनात आरपीएफ़ स्टाफ ASI-बृज किशोर , ASI- जसवंत सिंह , HC/रमाकांत शर्मा व CT/संजय कैथवास, LCT/रजनी बावरिया द्वारा रेल्वे एक्ट के दौरान उक्त गाड़ी को अटेण्ड करने पर ट्रेन गार्ड से साइड जनरल कोच के यात्रियों ने 03 सदिग्ध लड़को के बारे मे सूचना दी व बताया कि वे लोग यात्रियों को चाकू दिखाकर डराधमका रहे है और चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते है । उक्त सूचना पर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी करते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों मे से दो व्यक्तियों को पकड़ा और एक व्यक्ति कोच मे यात्रियों की भीड़ का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया । पकड़े गए 02 व्यक्तियों के कब्ज़े से 01 धारदार बटन वाला चाकू एवं 03 मोबाइल फोन व रुपए 100 बरामद हुए । पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने नाम क्रमश: (1) सलमान अली s/o सुलतान अली उम्र 21 वर्ष R/o मध्यप्रदेश (2) अनवर @अनु s/oगणमा अमीर उम्र 23 वर्ष R/o देवास, मध्यप्रदेश (3) अज्ञात होना बताया । उक्त दोनों सदिस्घ्द व्यक्तियों को मय बरामदशुदा माल के अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु GRP/UJN को सही हालत मे सुपुर्द किया। उक्त मामले मे GRP/UJN द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

3.RATLAM DIVISION/INDORE POST:- दिनांक 11.02.18 को सवारी गाडी सं. 79318 मे समय करीबन 21/45 बजे यात्री महेन्द्रए शर्मा अपने परिवार के साथ मंदसोर से महु जाने के लिए सामान्य टिकट नं. L-48626140 के तहत यात्रा कर रहे थे इंदौर स्टेाशन आगमन पर उक्ता यात्री के हाथ से एक व्य.क्ति मोबाइल छीन कर भागा जिसे उप-निरीक्षक लक्षमण सिहं मय कॉस्टे बल जनार्दन सिहं द्वारा रंगे हाथ मौके पर पकडा, जिसे पोस्ट पर लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन भार्गव पुत्र मॉगीलाल उम्र-27 रहवासी सुन्दरर नगर इंदौर होना बताया साथ ही चोरी करना स्वीवकार किया आरोपी के पास से बरामद मोबाइल आसुस कंपनी का यात्री द्वारा पहचान कर अपना होना बताया जिसे उक्तक आरोपी से बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत फरियादी द्वारा 6000/- रू बतायी गयी, बाद एक लिखित तहरीर के साथ आरोपी, बरामद माल मय फरियादी के अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी इंदौर को सुपुर्द किया गया जहा जीआरपी इंदौर द्वारा आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमाक 11/18 U/S 379 IPC dtd. 11.02.2018 दर्ज किया। मामले की जॉच की जा रही है।

Rescue of child
1.MUMBAI DIVISION/ SURAT POST:- दिनांक 12.02.2018 को समय करीबन 20.30 बजे के आस पास एक महिला नाम मायाबहन मोबाइल नंबर-8320104216 RPF कार्यालय सूरत मे आई और उसके साथ एक बालक को सुपुर्द करते हुये कहा कि यह बालक भूल से सूरत आ गया है । बाद उक्त लड़के से SIPF वी एन राय द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौतम S/o राम सिंह उम्र-13 वर्ष निवासी- कोसादा, जिलाखेड़ी पेतलाद, MP बताया और बताया कि वह रतलाम स्टेशन से अपने गाँव जा रहा था लेकिन गलती से गलत गाड़ी मे चढ़ गया और सूरत आ गया। बाद SIPF वी एन राय द्वारा 1098 पर संपर्क करने पर बाल संरक्षण केंद्र की प्रतिनिधि चुनिलाल के आगमन पर उक्त लड़के को सही सलामत चिलड्रन होम कतारगाम ,सुरत को सुपुर्द किया गया।

2.MUMBAI DIVISION/ SURAT POST:- दिनांक 13.02.2018 को निरीक्षक विशेष आसूचना शाखा सूरत, उप निरीक्षक अपराध शाखा सूरत मय स्टाफ सवारी गाड़ी संख्या 19045 (ताप्ति गंगा एक्स.) के रवाना होने पर FOB के नीचे 04 नाबालिग बच्चे डरे व सहमे हुए पाये गए, जिन्हे पूछताछ करने पर बताया की वे चरो पूर्णिया जिला (बिहार) के रहने वाले है तथा सूरत अपने बड़े भाई के साथ आए थे और वह इनको छोड़कर कही चला गया है।बाद उक्त बच्चो को RPF थाना सुपुर्द करने पर उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम:- (1) मो.मजहर s/o रकीम शेख उम्र:- 13 वर्ष (2) मो.नजीर s/o जुबेर शेख उम्र:- 12 (3) मो.असरफ s/o जमाल उम्र:- 10 वर्ष (4) मो.मुजफ्फर s/o जमाल शेख उम्र:- 14 वर्ष नि:- ग्राम- बलिया,थाना- बेसी,तह-चड़िया,पूर्णिया-बिहार को SIPF सुरेन्द्र सिंह द्वारा 1098 पर संपर्क करने पर बाल संरक्षण केंद्र के प्रतिनिधि के आगमन पर उक्त चारों लड़को को सही सलामत चिलड्रन होम कतारगाम ,सुरत को सुपुर्द किया गया।

Recovery of LEFT behind luggage/ Articles
1.MUMBAI DIVISION/ VALSAD POST:- दिनाक 12.02.2018 को समय 6:25 बजे सवारी गाड़ी संख्या 12954 UP अगस्त क्रान्ति के कोच नं A – 2 के सीट नं 22, 24 पर एक लेडीज बैग छूट गया है, सूचना की अनुपालना में ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल चंद्रभान सिंह व उप-निरीक्षक हरीशचन्द्र शर्मा ने उक्त गाड़ी को अटेंड किया व उक्त गाड़ी के एस्कोर्टिंग पार्टी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक कुन्दन सिंह व कांस्टेबल प्रवीण कुमार के द्वारा लेडीज पर्स को हैड कांस्टेबल चंद्रभान सिंह व उप-निरीक्षक हरीशचन्द्र शर्मा को सुपुर्द किया गया , पश्चात समय 19:00 बजे बैंग के मालिक नाम- गौरव पुत्र हरीशंकर खरे उम- 30 वर्ष पता –भोपाल ( मध्यप्रदेश ), मोबाइल नं . 9479706797 RPF पोस्ट वलसाड में उपस्थित हुआ, उक्त गाड़ी से उतरते समय उक्त बेग को उक्त गाड़ी में भूल जाने के कारण छूटना बताया । तथा उक्त बेग को चेक करने पर 1800/- रुपये नगद तथा 02 मोबाइल जिसमे एक मोबाइल सेमसंग J- 2 व दूसरा मोबाइल Lenova K-2 पाया गया आगे की कार्यवाही स्वयं उप-निरीक्षक हरीशचन्द्र शर्मा ने दो पंचो के समक्ष सामान को चेक करवाया साथ स्वयं गौरव ने चेक किया सही होना बताने पर बैग को सही हालत में सुपुर्द किया ।

2.RATLAM DIVISION/ INDORE POST:- दिनांक 13.02.2018 को मं.सु.नि.क./रतलाम से सूचना प्राप्त हुई कि गाडी संख्या 12961 अवंतिका एक्सप्रेस में पीएनआर नं 8301649203 के तहत मुम्बई से उज्जैन तक एस -2 कोच की सीट नं 34 से 38 तक यात्रा रहे यात्री ने 182 पर शिकायत की है कि उज्जैन स्टेशन पर उतरते समय उक्त सीट पर उसका मोबाइल छूट गया है जिसकी अनुपालना कार्यवाही करते हुये उप निरी. शिवनाथ मीणा ने उक्त गाडी को अटैंड कर अपर बर्थ पर रखा संमसंग जी-7 मोबाइल प्राप्त कर उक्त यात्री को उसके मोबाइल पर बात कर उसे बताया कि आपका मोबाइल आरपीएफ कार्यालय/इंदौर से आकर ले जाये। बाद उक्त यात्री नाम अवनीश पाण्डे उम्र 30 वर्ष आरपीएफ कार्यालय/इंदौर आये एवं उनको सही सलामत उनका मोबाइल (जिसकी कीमत 10000) सुपुर्द किया गया।

Recovery of Narcotics/Contraband Goods /Articles.:-
1.RATLAM DIVISION/ INDORE POST :- दिनांक 13.02.2018 को समय लगभग 13.00 बजे सहायक उपनिरीक्षक ब्रजकिषोर ने एएसआई जसवन्त सिह द्वारा दौराने गश्त आईओसी तरफ जबरन कालोनी छुनछुन बाबा की दरगाह के पास सटे रेलवे परिसर मीटर लाईन के पास 02 बाहरी व्यक्ति को 03 क्वार्टर देषी शराब (देषी मदीरा मषाला) के साथ पकडा। जिन्होने पूछताछ में अपने नाम क्रमषः दिलीप पिता रामषंकर निवासी प्रेमनगर, गधा पुलिया उज्जैन उम्र 35 साल, जीवन बाथम पिता टेकचन्द्र बाथम उम्र 22 साल निवासी मंछामन कालोनी कुए के पास बताया। उनके कब्जे से 03 क्वार्टर देषी शराब (देषी मदीरा मषाला) के अलावा 1970 रूपये पाये गये। एवं उक्त पैसो बाबत पूछने पर उनके बाबत बताया कि उक्त पैसे देषी शराब के क्वार्टर बेचकर कमाये है। उक्त दोनो बाहरी व्यक्ति मय कब्जे से प्राप्त शराब व पैसे के अग्रिम कानूनी कार्यवाही जीआरपी को सुपुर्द किया।

Comments are closed.