Indian Railways News

Indian Railways News

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया महालक्ष्मी ईएमयू कारखाने का निरीक्षण

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री ए. के. गुप्ता ने सोमवार, 26 मार्च, 2018 को महालक्ष्मी स्थित ईएमयू कारखाने का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने सभी प्रधान विभागाध्यक्षों सहित वर्कशॉप की सुविधाओं को जायजा लिया तथा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता की उपस्थिति में सम्बंधित सेक्शन प्रभारी द्वारा ट्रैक्शन मोटर सेक्शन में नव विकसित डस्ट-फ्री बियरिंग मेंटेनेंस सेक्शन तथा एलईडी लाइट फिटिंग्स लगे एक लोकल रेक का उद्घाटन किया। इस लाइट फिटिंग्स से प्रति ट्रेन वार्षिक 16556 केडब्ल्यूएच ऊर्जा बचत करने में सफलता मिलेगी। श्री गुप्ता ने कपलर पाइप लाइटिंग, पेंटोग्राफ टेस्टिंग सिस्टम तथा ऑक्जलरी सेक्शन में मेन कम्प्रेशर हॉलिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने फाइविले मेक ब्रेक उपस्करों के लिए नई विकसित की गई ब्रेक उपस्कर जाँच प्रणाली का भी निरीक्षण किया।

वर्कशॉप के ट्रैक्शन मोटर सेक्शन में श्री गुप्ता ने ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण किया तथा कारखाने के विभिन्न अनुरक्षण कर्मचारियों के साथ उनसे जुड़े तकनीकी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। महाप्रबंधक ने बोगी लिफ्टिंग सेक्शन तथा अत्याधुनिक रूप से विकसित किये गये ऑयल सकिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया। श्री गुप्ता द्वारा पौधारोपण भी किया गया एवं व्यायामशाला तथा हिंदी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। वर्कशॉप की कार्यकुशलता एवं अनुरक्षण प्रक्रियाओं के प्रोत्साहन हेतु महाप्रबंधक द्वारा 50,000 रु. के पुरस्कार की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त महालक्ष्मी ईएमयू कारखाने को विभिन्न अभिनव कार्यों हेतु महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने 1,10,000 रु. के पुरस्कारों की घोषणा की।

Comments are closed.