Arrest of criminals involved in crime against passenger | MUMBAI DIVISION/BORIVALI POST: On 13.01.18 at about 23:00 hrs on duty ASI/Ramchandra Chtawale during surveillance apprehended a suspected outsider on BVI PF No.07,when he was trying to stolen a mobile from a passenger’s pocket,while said passenger boarded in CCG bounded train.later brought at post and on further interrogation said outsider disclosed his name-Afank Abbas Fajali Abbas Shayad,age-21yrs,R/O-Room No.302,Surnam Park,Near Kuwari Masjid, Baloch Nagar,Virar(East) and revelded that he was intentionally traveling in suburban local trains for theft of personal belongings of railway commuters and accepted his guilt.After his acceptance of crime ASI/Ramchandra recovered two OPPO Company mobile and cash RS 800/- from said outsider.After said outsider handed over to GRP/BVI with both stolen mobile and cash RS 800/-BVI for further legal action and on further investigation of GRP/BVI said outsider arrested as a unknown offender of ACR No.678/17,U/S 379 IPC,Dated- 08.07.17 & ACR No.2404/17,U/S 379IPC,Dated-11.11.17.
VADODARA DIVISION/CRIME WING & VADODARA POST: On 14/15-01-18 TOPB Team under working CW BRC was deployed at BRC Stn for detection of TOPB at about 23-00 hrs Dt. 14/01/18 During the secret watch of CT. Tejpal Singh CT. Rajesh Kakesh of TOPB Team under working CW BRC & ASI Mahendra Singh of BRC Post Jointly detected an outsider name Upendra Kumar Sudama Bind age. 25 yrs R/o- (Bihar) inauspicious condition in Circulating area of BRC Station with haversack bag on inquiry he disclosed that he has stealed that bag from nearby sleeping Passenger Named Subir Albinus evka age 22 yrs R/o Orissa. On being checked the above said bag a Sony company android mobile phone V/Rs 8000/- and some clothes were found. Detected person, Complaint & Muddamaal handed over to GRP BRC For further legal action. |
Rescue of Child | MUMBAI DIVISION/MUMBAI CENTRAL LOCAL POST: On 13.01.18 at about 14.00 hours ASI Kailash Chand WR- 9000189 with CT Dayashankar Pal WR- 1503113 while PF Round at Lower Parel station found Four children Named 1) Mahesh Dinesh Solanki age 12, 2) Karan Balu Patel age 13, 3) Subhash Govind Solanki age 11 & 4) Roshani D/O Dinesh Solanki age 10. They don’t know proper address and also can’t remember their parents mobile number, Later informed to child help line center and after confirmation all children are handed over to Member of Child help line Center.
RATLAM DIVISION/UJJAIN POST: दिनाँक 15.01.2018 को दौरान गस्त ASI/बृज किशोर यादव मय स्टाफ को उज्जैन स्टेशन के PF न. 01 पर नागदा की तरफ एक बालिका लावारिस हालत मे बैठी मिली । पूछने पर संतोष जनक जवाब न देने पर LCT/रजनी बावरिया की मदद से आरपीएफ़ पोस्ट पर लाया गया व पुनः पूछताछ करने पर अपना नाम माया पिता रामलाल, उम्र 16 वर्ष, निवासी -रतलाम बताया व घर से नाराज होकर उज्जैन स्टेशन आना बताया। बाद उक्त बालिका को L/CT के साथ भेज मेडिकल करा चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधि मीना ललावत को सही हालत मे सुपुर्द किया गया। |
Rescue of Man / Women | MUMBAI DIVISION/BORIVALI POST: On 13.11.17 at about 04:00 hrs during course of round on duty ASI/Mahesh Sharma found one suspicious boy and girl on BVI PF No.06. On further interrogation said boy and girl disclosed their name-Disha Rajesh Chavriya, age-22yrs, R/O- Ward no.20,Gali No.02,Mohangiri Mohalla, Dist-Vidisha,M.P. and Rakesh Raju Raikawar,age-24yrs,R/O-Ward No.19,Gali No.02,Kiri Mohalla, Vidisha,M.P. and told that they love each other and their parents not accept this relationship because they both are different castes, so they run away from home with the intention of getting married. In the interrogation the said girl told her father’s mobile number,on which the girl’s father told that he had lodged a missing complaint in Vidisha city police station in this case. After discussion with the HC/Dhurg Singh of Vidisha police station,in wich he correctly informed the girl’s missing report.On dated 14.01.18 at about 10hrs PHC(354)/Dhurg Singh and CT(292)/Santosh of Vidisha police station came at RPF/Office/BVI along with girl’s father. After confirmation and verification said Boy and Girl handed over to said police staff for further legal action.
MUMBAI DIVISION/SURAT POST: On 15.01.2018 on duty escorting party train no 12471 HC- Jaypal Singh, CT -Ravindra Kumar Sharma apprehended one person in suspected condition named Manoj Kumar S/o Brij maan yadav age-19yrs R/o- Namdah road, Near Rofel college, Vapi from train no 12471 Between Vapi-Surat Station, and seized 144 Nos. Royal Special whisky 180ml Value 14400/- from his custody. After interrogation a accused with liquor handed over to GRP/ST for further legal action. MUMBAI DIVISION/SURAT POST: On 15.01.2018 DSCR/BCT received massage on duty RPF Surat ASI Maan Singh Meena, ASI Gajendra Singh, CT Amit Kumar, CT Rakesh Bhai Patel apprehended one person in suspected condition named Sushil Kumar S/o Ramkomal age-18 yrs, from train no 22933 (Bandra- Jaipur Exp.) S-4 coach Surat Station, and seized 48 Nos. Crimpy whisky 180ml Value 4800/- from his custody. After interrogation an accused with muddamal handed over to GRP/ST for further legal action. VADODARA DIVISION / CRIME WING & TOPB TEAM: On 10.01.18 during the secret watch in Train No.22927 (Lok Shakti Exp.) ASI- Shashikant Lata CW/BRC and Div TOPB team CT. Sunil Patil,CT. Rajesh kalesh,CT. Manu Bhai, CT. Mahesh bamania of Spl. Team detected one suspect person between MHD to MAN station named Nilesh @ Vishal S/O Ramanbhai Vaghela age. 21 years R/O Bodirozi, near Jogani Mata Mandir Mehmadabad, district Kheda (Gujarat) with the total 30 liters of country made liquor Value Rs 600/-. Liquor peddler with muddamaal handed Over to GRP ND for further legal action. GRP/ND Reg. No 5013/2018 U/S 65E PB Act. Dt.10/01/2018. |
Recovery of narcotics/ Contraband Goods/Articles | |
Recovery of LEFT behind luggage/ Articles | MUMBAI DIVISION/VASAD POST: दिनांक 12.01.2018 को नवसारी आउट पोस्ट के बल सदस्य हेड कांस्टेबल देवीदास कांस्टेबल जिग्नेश टंडेल सवारी गाड़ी संख्या 59037 डाउन विरार- सूरत पैसेंजर को चेकिंग के दौरान विकलांग कोच के यात्रियों ने एक यात्री जो उसी ट्रेन में यात्रा कर रहा था, उसका छूटा सामान सुपुर्द किया, जिसे बल सदस्यों द्वारा कार्यालय में जमा कराया। दिनांक 15/01/2018 को समय 11/00 बजे स्वयं भाविन पुत्र जयंतीभाई पटेल उम्र -25 वर्ष पता-रेलिया फलिया डूंगरी, बलसाड RPF चौकी नवसारी में उपस्थित हुआ, जिसने उक्त डाक्यूमेंट्स छूटने बाबत बताया व डॉक्यूमेंट भाविन के ही होने की पुष्टि करने पर उप निरीक्षक भवानी सिंह ने दो पचों के समक्ष डाक्यूमेंट्स को सुपुर्द किया गया।
MUMBAI DIVISION/BORIVALI POST: On 15.01.18 on duty QRT attend to general coach no.5003B of Local train on BVI PF no. 02 and found a Black colour Zebion company Monetar on seat and brought at post. Name-Kiran Krishana Joyashi,age-21yrs,R/O- came at office and state that he was traveling from CCG to ADH by said train and get down at ADH station but forgot his Monitor on seat of general coach and train was departed, then he call to RPF/Helpline no182. After verification and confirmation said Monetar handover to owner by ASI/Bhanwar lal daroga. After he got his Monitor RS-11000/-(Eleven Thousand rupees). VADODARA DIVISION / VADODARA POST: दिनांक 15.1.18 को ASI नरेन्द्र सिंह यादव व ASI छगन भाई ट्रेन नम्बर 12903 समय 05.50 पर प्लेटफोर्म नम्बर 04 पर आयी व् कोच नम्बर S-9 नम्बर को अटेंड करने पर ड्यूटी पर तैनात गाडी सुरक्षा पार्टी द्वारा एक बच्चा हेंडओवर किया बाद बच्चे को पोस्ट पर लाये जिनका नाम पंकज पुत्र रूप सिंह उम्र: 16 वर्ष, पता: ग्राम नागल शेखपुर तहसील-तोडा भीम जिला करोली राजस्थान बताया बाद उसके पिताजी को मोबाइल नम्बर 9013824836 पर सूचित किया एवं उन्होंने बताया की मेरा बच्चा 13.1.18 से गम हुआ जिसकी फरियाद में हिंडोन सिटी में कर दी है |बाद उक्त बच्चे के बुआ के लडके जो पोस्ट पर आये बच्चे द्वारा पहचानने के पश्चात पूर्ण सत्यापन कर बच्चे को सुपुर्द किया गया | AMAMEDABAD DIVISION / MAHSHANA POST: दिनांक 14.01.2018 को जगुदन रेल्वे स्टेशन पर CP ड्यूटी मे तैनात कान्स राकेश डाभी व कान्स धीर सिंह को गाड़ी संख्या 14707 जगुदन स्टेशन पर क्रॉसिंग मे खड़ी होकर रवाना होने के पश्चात एक पाउच मिला । उक्त पाउच ने एक मोबाइल फोन था जिस पर आये हुये कॉल को रिसिव कर बात करने पर पता चला की, गाड़ी संख्या 14707 मे कोच संख्या S/12 मे सीट न 41 से 45(PNR -2440451515) पर परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला यात्री नाम शर्मिला प्रकाश भाई सुराणा, उम्र 41 वर्ष, रहिवासी- महाराष्ट्र का होना मालूम हुआ । महिला यात्री ने बताया की वह महेसाणा से गाड़ी मे बैठी थी एवं सामान सेट करते समय जगुदन से रवाना होने के बाद उसका पर्स गिर गया हैं । महिला को स्टाफ द्वारा बताया गया की आरपीएफ़ पोस्ट महेसाणा से आपका पर्स प्राप्त कर सकते हैं । महिला यात्री के परिचित पार्थ अशोक भाई पटेल, उम्र 23, पाउच को लेने हेतु पोस्ट पर उपस्थित हुये। 1) मोबाइल फोन कीमत 10000/- 2) नकद रुपये 760/- 3) 01 स्मार्ट कार्ड 4) दवाइया, पार्थ पटेल को 02 साक्षियों के समक्ष सुपुर्द किया । |
Arrest of criminals involved in crime against passengers | VADODARA DIVISION/CRIME WING& VADODARA POST: On 15/16-01-18 TOPB Team under working CW/BRC was deployed at BRC station for detection of TOPB case at about 02-00 hrs Dt 16/01/18 During the secret watch of CT. Tejpal Singh of TOPB Team under working CW/BRC & ASI Narendra Singh,CT Jai Narayan Meena & ASI RajSingh of BRC Post Jointly detected two outsiders name (1) Altaf Ayub Shaikh age 24 yrs (2) Arbaj Khan Nasir Khan Pathan age-20 yrs. in Suspicious condition while they were getting down from General coach of train number 12833 (Howrah exp) at PF Number -1of BRC Stn, on inquiry they disclosed that they stealed 01 MI company android mobile phone V/Rs 3000/-and Money purse containing cash Rs 635/-01 Aadhaar card, 01 election card & 01 General ticket from BRC to HWH from the pocket of Passenger during the boarding time in crowd. After that traced the victim Passenger. Detected person, Complaint & Muddamaal handed over to GRP/BRC For further legal action |
Rescue of Child | MUMBAI DIVISION/SURAT POST: On 16.01.18 on duty ASI Maan singh Meena, L/CT Hemlata found 01 missing girl name- Jui D/o Sadanad kadu age: 16 yrs R/o-Bhandup Kanjurmar, Thane Maharashtra from PF-01 Surat Station. Announcement was made through PA system resulted Girl uncle name Gajananad S/o Shantaram Kadu R/o- garden society house no. 12, Aas-pas, Surat approached to RPF post Surat. The Girl child handed over to her uncle. |
Recovery of LEFT behind luggage/ Articles | MUMBAI DIVISION/VALSAD POST: दिनाक 16.01.2018 को समय 9:25 बजे सवारी गाड़ी संख्या 22930 UP (भिलाड एक्सप्रेस) के फर्स्ट क्लास के पीछे वाले कोच में एक बैग यात्री का छूटा हुआ है सूचना की अनुपालना में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल शिवकुमार उक्त गाड़ी को अटेंड किया व बैग प्राप्त किया, पश्चात समय 16:00 बजे बैंग के मालिक नाम- रहितूल्लाह पुत्र सुपफमियां खान उम- 62 वर्ष पता – चिस्ती नगर, जलाराम सोसायटी, कोसंबा, तरसाड़ी, जिला – सूरत RPF चौकी नवसारी में उपस्थित हुआ, उक्त गाड़ी में सामान उतार नहीं पाने के कारण बैग छूटना बताया आगे की कार्यवाही स्वयं उप-निरीक्षक भवानीसिंह ने दो पंचो के समक्ष सामान को चेक करवाया साथ स्वयम रहितुुल्लाह ने चेक किया जिसमे पुराने कपड़े होना बताने पर बैग को सही हालत में सुपुर्द किया
MUMBAI DIVISION/VALSAD POST: दिनांक 15.01.2018 को सवारी गाड़ी स.19115 DN सयाजी नगरी एक्स के S/10 कोच के सीट न.64 पर एक यात्री का मोबाइल छूट गया | ओन ड्यूटी कान्स धर्मेश डांगर ने उक्त गाड़ी को अटेंड कर यात्री का मोबाइल पोस्ट पर लाये व यात्री नाम वैभव पुत्र श्री जगदीश पटेल उम्र 21वर्ष को वलसाड पोस्ट बुलाया | यात्री वैभव दिनांक 16.01.2018 पोस्ट पर आये व उनका मोबाइल MI Note 4 कीमत 11800/- रुपये को पहचाना | स उप निरक्षक लालचंद मीणा कागजी कार्यवाही के पश्चात यात्री से I D व मोबाइल बिल की प्रति प्राप्त कर मोबाइल सही सलामत सुपुर्द किया गया ! MUMBAI DIVISION/VIRAR POST: दिनांक 16.01.2018 को अंधेरी से छूटने वाली लोकल के महिला प्रथम दर्जा में एक काले रंग का बैग छूटा है का आशीष कादयान ने सुचना प्राप्त कर का बल्लू दिनकर को सूचित किया और उसने समय 13.22 बजे प्लेटफोर्म नं. 3 पर आयी लोकल के महिला प्रथम वर्ग के कोच में से काले रंग का बैग लाकर पोस्ट को सुपुर्द किया जिसकी सुचाना DSCR/BCT को देने के पश्चात एक महीला आयी जिससे स.उ.नि. यशवन्तलाल प्रजापति ने पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रीमती वन्दना वैध्यय वय 57 वर्ष पता B-9 गणेश धाम सोसाइटी दादाभाई क्रास रॉड न 3 विलेपार्ले (प्), मो.नं. 9821483980 होना बताया एवं आगे बताया की मैं पाटेकर कालेज में लेक्चरार हूँ और मैंने अंधेरी से 12.22 बजे की लोकल पकड़ी और गोरगाँव में अपना बैग भुलकर उतर गयी और कॉलेज जाने पर मुझे बेग की याद आयी और मैंने RPF हेल्प लाइन को काल किया और समय 14.30 बजे RPF से फोन आया की मेरा बेग विरार में है और मैं आयी तब उन्हें बेग दिखाया जिसका सामान देखने पर उसमे एक किताब,प्रश्न पत्रिका,पानी की बॉटल, मिठाई, खाने का डिब्बा पाया गया सामान की कुल कीमत 300 रुपये आकि गयी । और उक्त महिला ने अपना सभी सामान सही व् बराबर होना बताया । बाद उसे सुपुर्दगी पत्र के तहत सभी सामग्री सुपुर्द किया । MUMBAI DIVISION/BORIVALI POST: On 15.01.18, on duty ASI Bhanwar lal daroga during course of round found an unclaimed gray color I-Phone on BVI PF no. 06 and and brought at post.As per guidelines of IPF/BVI on further enquiry by ASI Bhanwar lal daroga obtain a contact number of the owner name-Qumar Azam khan, age-17yrs and informed about his I-Phone. On 16.01.18 at about 09:30hrs owner of said I-Phone came at office and state that he was traveling from BVI to ADH by said train but forgot his I-Phone on BVI PF no.06 while he was boarded in local train and he was not aware that his I-Phone was left on BVI PF no.06. After verification and confirmation said I-Phone handover to owner by ASI bhanwar lal daroga. After got his I-Phone Rs 25000/-(twenty five Thousand rupees). AHAMEDABAD DIVISION/MHESHANA POST: दिनांक 16.01.18 को कान्स मगन भाई को उंझा स्टेशन प्रतीक्षालय मे एक मोबाइल चार्जिग मे लगा हुआ पाया जिस बाबत वहा पर उपस्थित यात्रीयो से पूछताछ करने पर लावारिस पाया । बाद उक्त मोबाइल का मालिक नकुल खान अजीज खान, 33 वर्ष, आउट पोस्ट उंझा पर उपस्थित हुये एवं बताया की वह दिनांक 16.01.18 को उंझा से अजमेर तक यात्रा करने हेतु आया एवं उंझा स्टेशन प्रतीक्षालय मे मोबाइल चार्जिंग मेँ लगाकर भूल गया था एवं गाड़ी क्रमांक 19031 आने पर उसमे बैठ गया था । उक्त मोबाइल उसका होने की पुष्टि कर 02 साक्षियों के समक्ष उसे सुपुर्द कर पावती ली गयी AHAMEDABAD DIVISION/BHUJ POST: दिंनाक 16.01.2018 को गाड़ी सं. 11092 के भुज आगमन पर सील चेकिंग स्टाफ हैड.कान्स. विजय कुमार को कोच सं. B5 मे सीट न.48 पर एक लावारिश बैग पाया उक्त हैड.कान्स.द्वारा बैग रे.सु.ब कार्यालय मे लाया गया कुछ समय पश्चात उक्त सीट पर यात्रा कर रहे व्यक्ति सुंदर प्रसाद सुन्दीयाल व रुचिका जी साथ मे मुकेश जी अपने सामान की खोज मे पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा अपने अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किये जिनसे बैग मे दस्तावेज मिलन किया व संतुष्ट होकर यात्री द्वारा अपना बैग चेक किया गया व यात्री द्वारा अपना सामान सही हालात मे पाया गया बैग मे पाया जाने वाला सामान निम्न प्रकार है | 01.दैनिक उपयोग सामान -BRUSH,RAZER,PASTE 02) आधार कार्ड,CGHS कार्ड 03.)कपड़े 04)सोने के गहने-कीमत लगभग 2,50,000/-रूपये यात्री को सामान सही हालात मे सुपुर्द किया गया | RAJKOT DIVISION/RAJKOT POST: दिनांक- 15.01.2018 को यात्री जिसका नाम हार्दिक s/o प्रवीणभाई पंचासरा उम्र-16 वर्ष ने राजकोट पोस्ट पर आकर ऑन ड्यूटी स.उप.निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को बताया की वह सवारी गाड़ी 59503 (विरामगाम-ओखा) फास्ट लोकल मे थान से राजकोट तक बीच के सामान्य कोच मे यात्रा कर रहा था दौरान राजकोट स्टेशन आने पर मे उतावलेपन मे अपना लाल कलर का 01 बेग उसको अपनी सीट पर भूलकर उतर गया था | स.उप.निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह द्वारा उक्त घटना की जानकारी जामनगर स्टेशन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को दिया जिस पर उक्त हेड कांस्टेबल द्वारा उक्त सवारी गाड़ी को जामनगर स्टेशन पर यात्री के बताए अनुसार कोच चेक करने पर उनका 01 लाल कलर का बेग लावारिस हालत मे मिला तथा हेड कांस्टेबल द्वारा दिनांक-16.01.2018 को ट्रेन से मिले बेग को लेकर राजकोट पोस्ट पर भिजवाया तथा राजकोट पोस्ट पर ठाणे पर जरूरी कार्यवाही कर लाल कलर की बेग दिखाने पर बेग उसी का होने के पाये जाने पर उक्त यात्री द्वारा बेग मे 03- 04 जोड़ी पुराने कपड़े मिले जो सही हालत मे था बेग को खेरियत के साथ दिनांक-16.01.18 को सुपुर्द किया | RAJKOT DIVISION/RAJKOT POST: दिनांक-13.01.18 को सवारी गाड़ी नंबर 19580 (दिल्ली सराईरोहिला EXP) राजकोट रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर HC- प्रदीपकुमार यादव व Ct-दीपकगिरि ने गाड़ी को चेक करने पर S/2 के बर्थ नंबर 11 के ऊपर 01 ट्रोली बेग और 01 प्लास्टिक की बेग लावारिश हालत मे रखे पाया उक्त HC व स्टाफ ने आस पास के यात्रीओ से पूछताछ किया किसी ने भी अपना नहीं हो ना बताया उक्त सामान को नीचे उतारा गया और डॉगस्कोर्ड से चेक करवाया गया सामान को पोस्ट पर लाया गया 02 पंचो के समक्क्ष 01 बेग और 01 प्लास्टिक की थेली से तलासी पंचनामा बानाया गया दौरान्त उसमे से 03 जोड़ी पुराने कपड़े, एंजिनियर का मशीन, टेस्टर, 01 पर्सनल फ़ाईल,01 जेकिट, 01 हैडफोन, बूक मिली जिसमे उकका नाम पता ओर मोबाइल नंबर लिखा मिला मोबाइल से संपर्क करने पर उसने आपना नाम सोकतअली पुत्र करीमखान उम्र-41 वर्ष, धंधो-सुधीर कंपनी मे इलेक्ट्रोनिकल एंजिनीयर तरीके नोकरी का होना बताय| अपनी बेग लेने बाबत राजकोट बुलाने पर वह दिनांक-16.01.18 को समय करीबन 10.00 बजे राजकोट पोस्ट पर RPF थाना पर उपस्थित हुआ ओर पूछताछ करने पर बताया की मेरा नाम सोकतअली पुत्र करीमखान है सामान की सुपुर्दगी दी गई । |
Arrest of criminals involved in crime against passengers | MUMBAI DIVISION/ MUMBAI CENTRAL LOCAL POST: दिनाक 17.01.18 को ASI कैलाश चंद ने गस्त के दौरान TOPB team CT दीपक जिलेवा व CT धर्मेन्द्र मीना, On duty HC शेख सुहैल के साथ लोवर परेल स्टेशन के KM 7/11-12 के बीच एक व्यक्ति को यात्रियों के मोबाइल पर फ़टका मारकर गिराते व उठा कर भागते देखने पर, स्टाफ के साथ घेरा लगा कर भागते हुए पकड़ा। बाद RPF थाना मुम्बई सेंट्रल (लोकल) पोस्ट पर लेकर आये। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इस्तियाक S/O निसार अहमद खान उम्र 22 वर्ष बताया । आरोपी द्वारा मोबाइल उठाकर भागने पर पकड़ते समय उसके सर के बल ट्रैक पर गिर जाने के कारण उसे सिर पर चोट आई। जिसे नायर हॉस्पिटल लेकर उसे दवा दिलवाई तथा उसका मेडिकल जांच करा के जाँच में मामला IPC के अपराध का पाये जाने पर उक्त को GRP/ BCT को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया। जहाँ उसके खिलाफ GRP/BCT ACR No 129/18 व,130/18 U/S 379, 382, IPC व IR – 150 (E) दिनाँक 18/01/2018 दर्ज किया (1) फरयादी नाम राहूल गुप्ता हनुमान गुप्ता उम्र वर्ष R /0 सांताक्रुज दादा मिया चाल मुम्बई का एक MI रेडमि का फोन कीमत 6000/- (2) संदेश मोतीराम सिधे उम्र32 वर्ष R/० मुम्बई सेंट्रल वर्क सोप बिल्डिंग F/2 रूम No 27 अंबडेकर रोड मुम्बई इंटेक्स कंपनी का मोबाइल फोन कीमत 9060/-
MUMBAI DIVISION/ BANDRA LOCAL POST: दिनांक- 17.01.18 को विरार फास्ट गाड़ी में प्लेटफॉर्म न.-4 पर M/FOB के नीचे अपराध रोकथाम ड्यूटि में तैनात CT/ संजीव कुमार एवं CT/दिनेश कुमार ने एक यात्री नाम –मंगेश शगुन रहाने उम्र-55 वर्ष की जेब से मोबाईल निकालते हुये एक बाहरी व्यक्ति नाम – हुसैन अब्दुल कुद्दू शेख उम्र- 19 वर्ष को रंगे हाथो पकड़ा | उक्त बाहरी व्यक्ति ने जैब से मोबाईल निकालकर चोरी करना स्वेछा से कबूल किया। बाद लिखित मेमो के साथ उक्त बाहरी व्यक्ति हुसैन अब्दुल कुद्दू शेख उम्र- 19 वर्ष को मोबाईल के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु GRP/BA को सुपुर्द किया गया पश्चात GRP/BA द्वारा CR No. 119/2018 दिनांक- 17.01.18, U/S- 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया। |
Recovery of LEFT behind luggage/ Articles | MUMBAI DIVISION/MUMBAI CENTRAL LOCAL POST: On 18.01.18 on duty RPF CT Bharatveer while performing his duty on PF at Mumbai Central. AC Local Escorting party handed over one Plastic bag (Containing House hold items) valued 4700. After some time passenger named Vinod Bangali Sharma age 44 years. He was traveling in AC Local from BYR-BCT with Monthly Pass No 067887934 he alighted at BCT and forgotten above said bag in local. He later contacted to SS/GTR regarding said left bag. He replied that your bag is with AC local train escorting party. Passenger came to BCT(L) post and after confirmation said bag handed over to him.
MUMBAI DIVISION/ MUMBAI CENTRAL POST: On 18.01.2018 a lady namely Zainab Hanif Kaida aged 46 yrs, arrived to RPF Post Mumbai Central and informed about her purse missed in train ni 12268. SI/Solanki Jayesh directed CT Jitendra Berva to train no 12268. Jitendra asked attendant (Taufik) of coach no G6. Taufik told he has found a ladies purse from seat no 71 but no any name or number available there in. Jitendra brought purse and Taufik to RPF Post. Zainab recognized her purse and checked it. She found her 44,000/- all well. SI/Jayesh Solanki Returned ₹ 44,000/- to MS zainab. MS Zainab rewarded Rs 2000/- MUMBAI DIVISION/BHAYANDRA POST: On 17.01.2018 at about 23:50 hrs a passenger Dharmendra Kumar Yadav 28 yrs came at BYR post and reported that her bag containing cash, Samsung mob v/rs 14000/- & important document fell down on track between BYR- Mira Road station while she travelling from Mira Road – Bhayandar station. On duty patrolling staff between BYR – Mira section alerted to avoid mob going in someone else hand. HC Sushil Kumar searched the area & found lost bag & mob at Km 41/5-6 UP/L line and brought it to BYR post. After necessary paper work Bag containing cash Rs 14090/- Mob phone v/rs 14000/- & document handed over to Dharmendra kumar yadav. MUMBAI DIVISION/BHAYANDRA POST: On 17.01.2018 at 09:40 hrs a woman passenger Name Usha Kiran Shrivastav age 40 yrs. Came at BYR post and told that his mobile fallen down between BYR-NIG station. The information passes to on duty CT. Rajveer Singh who searches the mobile and found Mobile cost of Rs. 8000/-and brought it to BYR post and handed over to woman. VADODARA DIVISION/BHARUCH POST: दिनांक 18.01.2018 को यात्री मालविका नरेंद्र भाई परमार का सवारी गाड़ी नं. 22954 के जनरल कोच मे एक काले कलर का बेग हेंड बेग छूट गया है कि सुचना मिलने पर सवारी गाड़ी सं. 22954 उप भरूच रेलवे स्टेशन पर आने पर हेड कांस्टेबल जगदीश नायक के द्वारा द्रशाये कोच को अटेंड किया गया | जहा यात्री का बेग मिला | यात्री को उनके मोबाइल नं. 8128562856 पर संपर्क कर भरूच पोस्ट पर बुलाया गया | एक यात्री भरूच पोस्ट पर आये तथा अपना परिचय दिया एवं संबंधित घटना के संबंध में बताया | यात्री को उनका बेग दिखाया गया | जहा यात्री द्वारा अपने बेग को पहचाना गया | अतः कार्यालय द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर यात्री को बेग सुपुर्द किया गया | |
Recovery of narcotics/ Contraband Goods/Articles | VADODARA DIVISION/CRIME WING & TOPB TEAM: On 18.01.18 during the secret watch of CW/BRC and Div TOPB team BRC ASI. Shashi Kant Lata CT. Imran vohara, CT Mahesh Bamania,CT Tejpal Singh of Spl Team detected a suspect person at BRC station on PF no 02 named Girish S/O Babubhai Vaja age. 29 years,R/o Mahatma Gandhi Society Bordi Gate,Bhavnagar, (Gujarat) with the Total 13 bottles of various kind of English liquor and One bear tin Value Rs-4132/- Wine peddler with muddamaal handed Over to GRP/BRC for further legal action. GRP/BRC Register Case Vide III CR NO 5009/2018 U/S 65E PB Act. Dt 18/01/20148 |