For the convenience of passengers during the summer vacation and with a view to clear the extra rush, Weekly Special train on Special fare will be run between Ahmedabad and Kanpur Central (Allahabad Division of NCR) from 9th April, 2018 to 26thJune, 2018. The details of the train is as under:-
- Train No. 02458/04151 Ahmedabad – Kanpur Central Weekly Special Train [24 services]
Train No. 02458 Ahmedabad – Kanpur Central Weekly Superfast Special train on Special fare will leave Ahmedabad at 13.50 hrs on every Tuesday and reach Kanpur Central the next day at 11.10 hrs. This train will run from 10th April to 26th June, 2018.
Similarly, Train No. 04151 Kanpur Central–Ahmedabad Weekly Special train will leave Kanpur Central at 8.20 hrs on every Monday and reach Ahmedabad the next day at 09.20 hrs. This train will run from 9th April to 25th June, 2018.
The train will have I AC, AC 2 Tier, AC 3 Tier, Sleeper Class and Second Class General Coaches. This train will halt at Nadiad, Anand, Vadodara, Godhra Jn, Dahod, Ratlam, Bhawani Mandi, Kota, Sawai Madhopur, Gangapur City, Hindaun City, Bayana, Fatehpur Sikri, Agra Fort, Tundla, Shikohabad and Itawa stations in both directions. Train No 04151 will also halt at Nagda station.
Booking for Train No. 02458 Ahmedabad–Kanpur Central Weekly Superfast Special train on Special fare will be opened from 7thApril, 2018 at all Passenger Reservation Centre and IRCTC website.
पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश एवं अतिरिक्त भीड को कम करने हेतु अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों के बीच 9 अप्रैल, 2018 से 26 जून, 2018 तक साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जायेगी। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार हैः-
- ट्रेन सं. 02458/04151 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक विशेष ट्रेन (24 सेवाएँ)
ट्रेन सं. 02458 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार को 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून, 2018 तक चलेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन सं. 04151 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार को 08.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.20 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून, 2018 तक चलेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाड, आणंद, वडोदरा, गोधरा जं., दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला, शिकोहाबाद एवं इटावा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04151 नागदा स्टेशन पर भी ठहरेगी।
ट्रेन सं. 02458 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ की बुकिंग 7 अप्रैल, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों एवंआईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।