The earmarked ladies quota in railway reservation is a humanitarian effort adopted by Indian Railways, in its efforts to ensure confirmed reservation to women passengers travelling alone or in a group of female passengers. Now, in a move to benefit more such women passengers, Railways has decided to earmark a reservation quota of 6 berths in 3AC class of Garib Rath Express trains for exclusive use of female passengers irrespective of their age while travelling alone or in a group of female passengers.
Further, as per modified rules only female passengers travelling alone or in group of female passengers will be booked in the earmarked quota till preparation of first reservation charts. The unutilized quota will be released to waiting list female passengers travelling alone or group of female passengers, followed by waiting list senior citizens. If there are no such passengers and berths are left vacant, onboard ticket checking staff shall be authorized to allow this accommodation to any other lady passenger/senior citizen on partially confirmed ticket.
रेलवे द्वारा महिलाओं के लिए अलग से चिह्नित किये गये आरक्षण कोटे के नियमों में बदलाव
भारतीय रेल द्वारा रेल आरक्षण में महिला कोटा प्रदान करना एक उदारतापूर्ण प्रयास है, जिसके तहत अकेले या महिला यात्रियों के ग्रुप में सफ़र कर रही महिला यात्रियों को कन्फर्म आरक्षण सुनिश्चित किया गया। अब ऐसी महिला यात्रियों को अधिक सुविधा पहुँचाने के प्रयासों के तहत रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में III एसी श्रेणी में छह बर्थ का आरक्षण कोटा चिह्नित किया है, जिसका लाभ बिना उम्र को ध्यान में रखते हुए ऐसी महिला रेल यात्री उठा सकती हैं, जो या तो अकेले या महिला यात्रियों के ग्रुप में सफ़र कर रही हैं।
इसके अलावा संशोधित नियमानुसार अकेली यात्रा कर रहीं महिला यात्री अथवा महिला यात्रियों की समूह में यात्रा हेतु चिह्नित कोटा में आरक्षण प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने तक किये जा सकेंगे। खाली रह गये कोटा को अकेले यात्रा कर रही महिला यात्री को अथवा महिला यात्रियों के समूह में रिलीज़ किया जायेगा। तत्पश्चात प्रतीक्षा सूची के वरिष्ठ नागरिकों को इस कोटे में शामिल किया जायेगा। ऐसे कोई यात्री न होने तथा बर्थ खाली होने की स्थिति में ऑन बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ वह बर्थ आंशिक कन्फर्म टिकट पर किसी अन्य महिला यात्री/वरिष्ठ नागरिकों को आवंटित करने हेतु प्राधिकृत होंगे।