Indian Railways News

Indian Railways News

पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (डब्ल्यूआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) द्वारा स्तन कैंसर के विषय में स्वजागरुकता कैंप का आयोजन

पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की मुंबई मंडल इकाई तथा “आई कैन विन फाउंडेशन” के सहयोग से महिला कर्मचारियों तथा समिति के सदस्यों के हित में मुंबई सेन्ट्रल स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गूंज सभागृह में शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 को स्तन स्वजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, चर्चगेट की सदस्या श्रीमती रश्मि मिश्रा की पहल से आयोजित इस शिविर में प्रख्यात कैंसर सर्जन तथा जे.पी.अस्पताल के अपर महानिदेशक डॉ. पवन गुप्ता ने इससे संबंधित एक घंटे तक का प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके अंतर्गत इस  बीमारी के मुख्य कारणों, लक्षणों तथा इसकी सरल स्वपरीक्षा की तकनीकी जानकारी दी गई । श्री गुप्ता ने बीमारी की रोकथाम के लिए महिलाओं को अपनी जीवनशैली  बदलने पर जोर दिया । इस जागरुकता शिविर में लगभग 80 महिला रेल कर्मियों ने भाग लिया । इस शिविर में महिला कर्मचारियों को स्तन कैंसर पर नःशुल्क लीफलेट तथा तंबाकू से बचने के  बुकलेट (युवाओं को जागरुक करने हेतु)वितरित किए गए । कैंसर के प्रति किसी शंका को दूर करने हेतु एक प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया । पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुंबई मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रेणु जैन ने इस आयोजन का आमंत्रण स्वीकार करने तथा रेल कर्मियों के हित में इस शिविर में व्याख्यान देने हेतु डॉ. पवन गुप्ता को धन्यवाद दिया ।

Comments are closed.